Google Pay से 5 लाख का Personal Loan ले बिना ब्याज के Apply Now

Google Pay se personal loan kaise le : आज कल लोन लेने के लिए हमें बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है क्यों कि हमें ये नहीं पता होता कि हम लोन कहां से ले और हमें लोन लेने की प्रोसेस भी नहीं पता होती।  यदि आपको भी ऐसी ही समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो आज हम आपको एक ऐसे एप्लीकेशन बारे में बताने  जा रहे है जिसमें आपको कहीं भी जाने की जरुरत नहीं है और घर बैठे ही बहुत ही आसानी से आप लोन ले सकते है। उस Application का नाम है Google Pay जो की पूरी तरह से Digital है। 

आज हम इस लेख में आपको ये बताएंगे कि GOOGLE PAY से  Personal Loan कैसे ले और Google Pay से हम कितना लोन ले सकते हैऔर लोन लेने लिए हमें कौन से  Documents जरुरी है। इस लेख में हम आपको Step by Step बताएंगे कि Google Pay से लोन कैसे ले।

Google Pay App के बारे मे

Google Pay एक ऑनलाइन बैंकिंग एप्लीकेशन है जो कि Google कंपनी का एक Product है। आज कल की बिजी लाइफ में हम घर बैठे Google Pay के  माध्यम से हम Mobile का बिल या किसी भी बिल का भुगतान इस App से घर बैठे बहुत ही आसानी से कर सकते है। इसके साथ ही हम इस App से लोन भी ले सकते है। Google Pay एक बिस्वशनीय एप्लीकेशन है जिसका करोडो लोग इस्तेमाल करते है। इस App से हमें ट्रांजेक्शन के दौरान कोई Extra Charge भी नहीं देना पड़ता। आप Google Pay से 5 लाख तक का Personal बहुत ही आसानी से ले सकते है।

Google Pay Se Personal Loan Kaise Le

    • Step1Google Pay से Loan लेने क लिए सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से Google Pay App डाउनलोड करके इनस्टॉल करना है।
    • Step2 इसके बाद आपको अपने Mobile Number और Gmail id से Google Pay में अकाउंट बनाना है।
    • Step3 – आपको वही मोबाइल नंबर use करना है जो नंबर आपके Bank Account से लिंक है।
    • Step4 इसके बाद आपको अपना Bank Account Google Pay से लिंक करना है।
    • Step5 अब आपका अकाउंट Google Pay में आसानी से बन जायेगा और आप Google Pay से लोन ले सकते है।
    • Step6 – Google Pay App ओपन होने क बाद आपको Home Page पर एक ऑप्शन Business and Bills दिखाई देगा जिस पर आपको Click करना है।
    • Step7 अब आपको Explore का Option दिखाई देगा जिस पर आपको Click करना है।
    • Step8 अब आप Google Pay एप्लीकेशन के Business Page में पहुंच जायेंगे,जहाँ आपको बहुत सारे option दिखाई देंगे जैसे – Travel ,food ,Finance आदि। आपको Finance के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।
    • Step9 – Google Pay  पर आपको बहुत सारी लोन कंपनियों के नाम देखने को मिल जायेंगे जैसे – Bajaj Finance , Early Salary , Prefer Loan , Zest Money आदि। इन में से आप किसी भी Application  से लोन के लिए Apply कर सकते है।
    • Step10 अब आपको जिस Application से लोन लेना है उस में आपको अपना Acccount बनाना पड़ेगा।
    • Step11 अब लोन लेने के लिए जो Documents जरुरी है उन्हें Upload करना है।
    • Step12 Documents अपलोड करने के बाद आप Loan के लिए Apply कर सकते है। इस तरह आपकी Request Review में चली जाएगी।
    • Step13 – अब सारे Documents चेक करने क बाद यदि आप लोन के लिए Eligible होंगे तो लोन की राशि आपके Acccount में Instant पहुंच जाएगी।

इस प्रकार आपको Google Pay से लोन आसानी से मिल जायेगा।

Google Pay Se Personal Loan (Eligibility Criteria)

    • आवेदक की आयु 21 वर्ष से ज्यादा होनी चाहिए।
    • आवेदक की Nationality Indian होनी अनिवार्य है।
    • आवेदक की Source of Income निश्चित होनी चाहिए।
    • आवेदक के पास जरुरी Documents होने चाहिए जैसे कि – PAN Card , Aadhar Card.
    • आवेदक के पास आधार कार्ड से लिंक Mobile Number का होना अनिवार्य है।
    • आवेदक का Bank Account Active होना चाहिए।
    • आवेदक का Credit Score अच्छा होना चाहिए।

Google Pay Se Personal Loan (Important Document)

    • आधार कार्ड
    • पैन कार्ड
    • बैंक डिटेल
    • पासपोर्ट साइज़ फोटो
    • आय प्रमाण
Bharatpe App Personal Loan Click Here
PhonePe App Personal Loan Click Here
Paytm App Personal Loan Click Here

Google Pay Se Personal Loan (विशेषताएं)

    • Google Pay से लोन लेने के लिए हमें कहीं जाने की जरुरत नहीं पड़ती पूर्ण रूप से ऑनलाइन प्रोसेस है।
    • Google Pay से लोन लेने के लिए बहुत ही कम Documents की आवयश्कता होती है।
    • बहुत ही कम Interest पर लोन प्राप्त कर सकते है।
    • 5 लाख तक का पर्सनल लोन बहुत ही आसानी से ले सकते है।
    • लोन चुकाने के लिए ज्यादा अवधि मिल जाती है।
    • यह लोन आपको Instant बैंक अकाउंट में प्राप्त हो जाता है।

Google Pay Se Personal Loan: FAQ’s

Q: Google Pay से कितना लोन ले सकते हैं?

Ans: आवेदक की Nationality Indian होनी अनिवार्य है।

Q: Google Pay किस देश की एप्लीकेशन है?

Ans: Google pay से हम 5 lac Rupees तक का Personal Loan ले सकते है।

Q: Google Pay की शुरुवात कब हुई?

Ans: Google Pay की शुरुवात सबसे पहले 26 May 2011 को हुई थी।

Personal Loan लेने के लिए और कौन कौन से Mobile Apps hai? Click on the below links to know more about other apps for Personal loans.

  1. Bharat Pay se Personal Loan Kaise le
  2. Paytm App Se Personal Loan kaise le
  3. Aadhar Card Se Personal Loan Kaise Le
  4. MI Se Credit Loan kaise le
  5. Google Pay Se Personal Loan kaise le
  6. Phone Pay App Se Personal Loan kaise le
  7. Cashbean App Se Personal Loan kaise le

1 thought on “Google Pay से 5 लाख का Personal Loan ले बिना ब्याज के Apply Now”

Comments are closed.