CashBean App Personal Loan: क्या आपको Instant पर्सनल लोन की जरुरत है और आपको सभी बैंकों और वित्तीय संस्थाओं से निराशा मिल रही है तो आज के इस लेख में हमने आपको एक ऐसे लोन एप्लीकेशन के बारे में बताया है जहाँ से आप Personal Loan आसानी से प्राप्त कर सकते हैं. उस एप्लीकेशन का नाम है CashBean Loan App.
What Is CashBean App
CashBean App भारत में शीर्ष पर्सनल लोन प्रदान करने वाली एप्लीकेशन है, जो P C Financial Services Privet Limited द्वारा संचालित किया जाता है यह एप्लीकेशन भारत में Salaried और Self Employed लोगों को लोन की सुविधा देती है, जिनकी उम्र 18-56 होती है और मासिक आय का एक निश्चित श्रोत होता है.
CashBean App से लोन लेने के लिए पूरी तरह से ऑनलाइन प्रोसेस है। P C Financial Services Privet Limited RBI के प्रावधानों के अंतर्गत पंजीकृत है. Play Store के अनुसार CashBean App को 1 करोड़ से ज्यादा लोगों ने इनस्टॉल किया है और CashBean App की रेटिंग 4.3 है.
CashBean App Se Personal Loan Kaise Milega
- Play Store से CashBean App को डाउनलोड करें और अपना अकाउंट बनायें.
- लोन के लिए आवेदन करें और जमा करें.
- Form को Submit करने के बाद आपको एक Verification Call आएगी. अंतिम आवेदन परिणाम APP में दिखाया जाएगा और स्वीकृत होने पर आपको SMS द्वारा सूचित किया जाएगा.
- Approval के बाद Loan Agreement के साथ सहमति प्रदान करें.
- Loan Agreement की पुष्टि के बाद लोन की राशि आपके बैंक खाते में Transfer कर दी जायेगी और आपको एक SMS प्राप्त हो जायेगा.
CashBean App Se Loan Kaise Le
Step 1 – सबसे पहले आप अपने Play Store से CashBean App को डाउनलोड कर लीजिये और एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में Install कर लीजिये.
Step 2 – इसके बाद App को Open कर लीजिये और Lets Start पर क्लिक करें और जो भी Permission यह App आपसे मांगता है उसे Allow कर लीजिये.
Step 3 – इसके बाद आपको अपने मोबाइल नंबर दर्ज करना है और Next वाले बटन पर क्लिक करें.
Step 4 – इसके बाद आपके द्वारा दर्ज किये गए मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा आप OTP Fill करके App में Login कर लीजिये.
Google Pay Se Personal Loan | Apply Now |
PhonePe Personal Loan | Apply Now |
Loan Upto 10 Lakh | Fill Form |
Step 5 – इसके बाद आपको 6 अंकों का एक डिजिटल PIN बनाने के लिए कहा जाएगा, आप PIN Create करके Submit वाले विकल्प पर क्लिक कर लीजिये.
Step 6 – अब आप CashBean App के Homepage पर पहुँच जायेंगे, आप Apply वाले विकल्प पर क्लिक करें.
Step 8 – अब आपको अपने Document अपलोड करके KYC Complete कर लेनी है. और फिर Continue पर क्लिक करना है.
Step 9 – इसके बाद आपको एक Verification Call आएगी और वे आपसे कुछ Basic Information पूछते हैं. अगर आपकी Information Match हो जाती है तो आपका लोन Approve हो जाता है. फिर आपको Loan Agreement पर सहमति प्रदान करने के लिए आगे कुछ Step Follow करने होंगें.
Step 10 – अब आपको E-Sign Agreement पर क्लिक करना है और आपके मोबाइल नंबर पर एक Verification Code आएगा जिसे आपको Submit कर लेना है.
Step 11 – यह सब Process कर लेने के बाद आपके सामने Loan Agreement आ जाएगा आप चाहें तो पढ़ सकते हैं या फिर रहने दें. और Sign In पर क्लिक करें.
Step 12 – इसके बाद आपको अपने आधार कार्ड से Verification कर लेना हैं. इसके लिए आपको नए Page पर Request OTP पर क्लिक करना है और आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा जिसे आपको Fill करके अपना आधार कार्ड Verify करवा लेना है.
Step 13 – इस प्रकार से आपका लोन का एप्लीकेशन Submit हो जाएगा और 15 मिनट के अन्दर लोन की राशि आपके खाते में Transfer कर दी जायेगी.
Eligibility Criteria for CashBean App Loan
- आवेदक की नागिकता भारतीय होनी चाहिए.
- आवेदक की उम्र 18 से 56 के बीच में होनी चाहिए.
- आवेदक की माषिक आय का निश्चित स्रोत होना चाहिए.
- या आवेदक की मासिक आय 10 हजार या इससे अधिक होनी चाहिए.
Feature of CashBean App
क्रेडिट हिस्ट्री की जरुरत नहीं पड़ती है.
आप मोबाइल से ही लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं.
लोन लेने की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है किसी कागजात की जरुरत नहीं पड़ती है.
जैसे-जैसे क्रेडिट स्कोर बढ़ता है, स्वीकृत राशि धीरे-धीरे बढ़ती जाती है.
Repayment करने के लिए अनेक विकल्प मौजूद हैं.
आप कहीं भी लोन प्राप्त कर सकते हैं.