PhonePe Personal Loan- यदि आपको लोन की आवश्यकता है और सभी बैंकों तथा वित्तीय संस्थाओं से आपको निराशा मिल रही है तो आज के इस लेख में हम आपको सबसे भरोसेमंद ऑनलाइन बैंकिंग एप्लीकेशन PhonPe से Personal Loan कैसे ले के बारे में जानकारी देंगे.
पैसों की जरुरत हर किसी को होती है. किसी को अपने बड़े लक्ष्यों को पूरा करने के लिए तो किसी को अपने वित्तीय लक्ष्यों को पूरा करने के लिए. लेकिन आज के समय में कोई भी बैंक या वित्तीय संस्थान किसी भी व्यक्ति को आसानी से लोन नहीं देता है जिससे लोन ना मिलने वाले लोगों को पैसों की समस्या से जूझना पड़ता है.
PhonePe App के बारे मे
PhonePe भारत में एक बेहद लोकप्रिय ऑनलाइन बैंकिंग एप्लीकेशन है जिसके द्वारा आप घर बैठे बैंकिंग की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. PhonePe के द्वारा आप ऑनलाइन अपने बिलों का भुगतान कर सकते हैं, मोबाइल या DTH रिचार्ज कर सकते हैं और किसी अन्य बैंक में पैसे ट्रान्सफर भी कर सकते हैं.
इनके अलावा आप PhonePe से Personal Loan भी ले सकते हैं, जिसके बारे में हम आपको यहाँ आगे जानकारी देंगे. PhonePe एप्लीकेशन को आप आसानी से Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं.
Phone Pe Se Loan Kaise Le
PhonePe से आप direct लोन के लिए Apply नहीं कर सकते हैं, इसके लिए आपको Flipkart एप्प का सहारा लेना पड़ेगा. कई ब्लॉग और YouTube विडियो में आपको बताया गया है कि आप Repayment Loan वाले विकल्प के द्वारा PhonePe से लोन ले सकते हैं जो कि पूरी तरह से गलत है.
PhonePe के Repayment Loan वाले विकल्प का इस्तेमाल तब किया जाता है जब आपने पहले से ही कोई लोन लिया है और आप उसकी EMI भर रहे हैं. लेकिन आपने लोन लिया ही नहीं है तो आपको Repayment करने की जरुरत क्यों होगी.
- सबसे पहले अपने मोबाइल में PhonePe एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लीजिये.
- इसके बाद अपने मोबाइल नंबर के द्वारा PhonePe में रजिस्टर कर लीजिये.
- अब आपको अपना बैंक अकाउंट PhonePe से लिंक कर लेना है. इस प्रकार आपका PhonePe अकाउंट Active हो जायेगा.
- PhonePe से लोन लेने के लिए आपको Flipkart App को डाउनलोड करना होगा, जो कि एक ऑनलाइन Shopping एप्लीकेशन है.
- इसके बाद Flipkart में उसी मोबाइल नंबर से रजिस्टर करें जिसके द्वारा आपने PhonePe में रजिस्टर किया था.
- इस प्रकार से आपका अकाउंट Flipkart में भी बन जायेगा.
- लोन लेने के लिए आपको Flipkart के Homepage में नीचे की तरफ रूपये का आइकॉन बना मिलेगा इस पर क्लिक करें.
- इस पर क्लिक करते ही आप Flipkart Pay later पर पहुँच जायेंगे, यहाँ पर आपको Active Now वाले विकल्प पर क्लिक करना है.
- अब आपको अपने डॉक्यूमेंट पैन कार्ड, आधार कार्ड और बैंक डिटेल को अपलोड कर लेना है.
- इसके बाद आपको आपकी प्रोफाइल के आधार पर लोन राशि ऑफर की जायेगी.
- अब आपको अपने PhonePe को Open कर लेना है और My Money वाले विकल्प पर क्लिक करना है.
- इसके बाद आप लोन राशि को अपने PhonePe में ले सकते हैं.
- तो इस प्रकार से आप Flipkart के द्वारा PhonePe में लोन ले सकते हैं.
PhonePe Personal Loan (Eligibility Criteria)
- आवेदक की उम्र 18 वर्ष से 58 वर्ष के बीच में होनी चाहिए.
- आवेदक की नागरिकता भारतीय होनी चाहिए.
- आवेदक का PhonePe पर अकाउंट होना चाहिए.
- आवेदक के पास मासिक आय का कोई निश्चित श्रोत होना चाहिए.
- आवेदक का सिबिल स्कोर 700 से अधिक होना चाहिए.
BharatPe App Personal Loan Apply | Click Here |
MI Credit App Personal Loan Apply | Click Here |
Official Website | Click Here |
PhonePe Personal Loan (आवश्यक दस्तावेज)
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- बैंक अकाउंट
- आय प्रमाण
- वर्तमान निवास प्रमाण पत्र (बिजली, गैस, पानी इत्यादि का बिल)
- पासपोर्ट साइज़ की फोटो.
PhonePe Personal Loan की विशेषतायें
- PhonePe से आप घर बैठे ऑनलाइन ले सकते हैं, लोन लेने के लिए आपको किसी बैंक या ऑफिस के चक्कर नहीं काटने पड़ते हैं.
- PhonePe 45 दिनों के लिए बिना ब्याज पर लोन प्रदान करवाती हैं, उन लोगों के लिए यह लोन बड़ा फायदेमंद हैं
- जिन्हें तुरंत किसी काम के लिए पैसों की आवश्यकता है.
- अगर आप लोन के लिए Eligible पाए जाते हैं तो PhonePe लोन की राशि को तुरंत आपके बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर देता है.
- PhonePe से लोन लेने के लिए बहुत कम दस्तावेजों की जरुरत होती है.
- PhonePe एक भरोसेमंद एप्लीकेशन है जो कि पूरे भारत में लोन प्रदान करवाती है.
PhonePe Personal Loan का इस्तेमाल कहाँ करें
- आप ऑनलाइन किसी भी प्रकार का बिल भर सकते हैं.
- आप ऑनलाइन खरीददारी कर सकते हैं.
- अपने रुके हुए कार्यों को पूरा कर सकते हैं.
- अपने घर की मरम्मत कर सकते हैं.
- आप घूमने जा सकते हैं.
- शादी – विवाह के लिए लोन का इस्तेमाल कर सकते हैं.
- आपको जिस भी प्रकार की जरुरत है उसके अनुसार PhonePe Loan का उपयोग कर सकते हैं.
Mujhe lohn cahiye
I.want.loan
Muje laon chae
Hello sir phone pe se lone kaise molta hai plz bataeye
I truly love your blog.. Great colors & theme. Did you build
this site yourself? Please reply back as I’m trying to create my own personal website and would like
to know where you got this from or what the theme is
named. Cheers!
I want to share a crazy life changing site that
you will not ever regret. Come at me to find out
buy local phone number – continent telecom
Prashonal loan
аренда яхт хорватия european yachts
Muje laon chae
Appreciate this post. Let me try it out.
Mujhe lone chahiye
Mujhe lone chahiye
Great goods from you, man. I’ve understand your stuff previous to and you’re just too great.
I actually like what you’ve received here,
certainly like what you’re saying and the way in which wherein you are
saying it. You’re making it entertaining and you still care for to keep it
smart. I cant wait to learn far more from you. This is really a great web site.