BharatPe App Se Loan kaise Le | BharatPe से 1 लाख का लोन ले

BharatPe App Se Loan kaise Le | BharatPe से 1 लाख का लोन ले

BharatPe App Se Loan kaise Le- अगर आप एक Businessman हैं और आपको अपने Business को आगे बढ़ाने के लिए Loan की जरूरत है तो आज के इस Article में हम आपको एक ऐसे भरोसेमंद Application के बारे में बताने जा रहे हैं जहां से आप आसानी से 7 लाख रुपये तक का Loan प्राप्त कर सकते हैं। हैं। यह Application कोई और नहीं बल्कि BharatPe है जो Made in India Loan और Payment Application है।

आपका Business कितना भी बड़ा या छोटा हो, आप BharatPe से लोन ले सकते हैं। इस लेख में, हम आपको BharatPe से Loan कैसे ले की पूरी प्रक्रिया Setp by Step बताएंगे, और साथ में ही Loan लेने के लिए Important information जैसे लोन लेने की पात्रता, required documents, कितना Loan मिलेगा, कितना interest rate लगेगा, कितने समय के लिए लोन मिलेगा आदि जानकारी भी आपके साथ share की जाएगी।

Bharat Pe Loan App Details (Bharat Pe के बारे में जानकारी)

भारतपे भारत की एक अग्रणी Finetech (फाइनेंस कंपनी) है जो व्यापारियों को एकल BharatPE QR कोड के माध्यम से किसी भी UPI से भुगतान स्वीकार करने की अनुमति देती है। इसकी खास बात यह है कि भारतपे व्यापारियों को 7 लाख रुपये तक का बिजनेस लोन मुहैया कराता है। देखा जाए तो यह एक कंप्लीट बिजनेस सॉल्यूशन है जो बिजनेस को बढ़ाने के लिए बेहतरीन सुविधाएं मुहैया करा रहा है।

Bharat Pe App Ko Download Kaise Kare

BharatPe App को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हो, BharatPe App को तक़रीबन एक करोड़ से भी जायदा लोगो ने गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड और इनस्टॉल किया है और ये दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है और भारत पे की ओवरआल रेटिंग 4 से जायदा ही मिली हुए है, आप अपनी जरुरत के अनुसार BharatPe App से तुरंत Personal Loan ले सकते हैं।

BharatPe App Se Loan Kaise Le
BharatPe App On Google Play Store (Snapshot)

हर किसी भारतीय की पहिली पसंद भारतीय कंपनी होती है, क्यों की उसका विस्वाश भारतीय कंपनी पर ज्यादा होता है और भारतीय कंपनी की भी जबाब देही ज्यादा होती है जब वो अपनी Home Country की कंपनी हो, भारतीय कंपनी वफादार और जिम्मेदार बहुत होती है अपने ग्राहकों के प्रति।

Bharat Pe App Ki Suvidhayein

भारत पे अपने ग्राहकों को ऑनलाइन लोन की सुविधा प्रदान करती है और ये एक फाइनेंस कंपनी है, ग्राहक ऑनलाइन लोन लेने के अलावा कई अन्य प्रकार की सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं, भारत पे App फाइनेंस कंपनी का official App है।

भारत पे Payment Transfer, Interest Account, ATM, Sweep Machine, Recharge Passbook, Free Credit Score Check Up. Refer and Earn QR Code etc सुविधाएं भी प्रदान करता हैं। लेकिन आज हम इस ब्लॉग में भारत पे से लोन लेने के बारे में विस्तृत से जानेंगे।

Bharat Pe App Se Loan Gurantee ki Jarurat Nahi Hoti

BharatPe App के द्वारा लोन लेने पर आपको कोई गारंटी की भी जरुरत नहीं पड़ती है और आपको बिना किसी कोलेटेरल के लोन मिल जाता है इस App के द्वारा आप Minimum 100000 Rs और Maximum 1000000 Rs तक का लोन आसानी से ले सकते हो।

Bharat Pe Civil Score Kitna Hota Hai

ब्याज दरें आपके Civil Score और बैंकिंग लेनदेन पर निर्भर करता है, जो की न्यूनतम 21% से 30% तक हो सकता है और लोन की अवधि 3 months से लेकर अधिकतम 15 months तक होती है।

Bharat Pe Loan Key Features
Loan Amount Minimum 1,00000 Rs to Maximum 10,00000 Rs
Duration of Loan Min 3 Months to max 15 Months
Interest Rates Min 21% to Max 30%
Processing Fees 0% to 2%
Loan Repayment Method Easy Daily Installment (EDI) [Easy Daily Installment)

BharatPe App Se Loan kaise Le

First step आप प्ले स्टोर से BharatPe एप्लिकेशन डाउनलोड करें, उसके बाद अपने मोबाइल नंबर से BhartPe ऐप में रजिस्टर करें, जब आप लगातार 1 महीने तक भारतपे क्यूआर कोड से भुगतान स्वीकार करते हैं, तो आपके पास BharatPe  ऐप में लोन का विकल्प open होता है।

BharatPe से लोन आवेदन करने के लिए आपको App में लोन के विकल्प पर क्लिक करके जरुरी डाक्यूमेंट्स को अपलोड करना होग।, इसके बाद आपको BharatPe की तरफ से लोन राशि Offer की जायेगी, जिसे आपको Accept कर लेना है,  इसके बाद 2 से 3 बिज़नस दिनों का इन्तजार करें लोन की राशि आपके Bank Account में transfer कर दी जायेगी।

Step By Step Process for applying in BhartPe App

    1. Install the BharatPe App in Your Mobile
    2. Allow the BharatPe App Permissions
    3. Verify Your Mobile number
    4. Choose the Loan Section
    5. Choose the Loan Amount which You want to take
    6. Select the Loan Duration
    7. Accepts the App Permissions
    8. Fill Your Basics Details (PAN number, Pin Code, etc. for checking the loan Eligibility)
    9. Link Your Bank Account
    10. Enter Your PAN Card Details
    11. Complete Your Aadhar KYC
    12. Upload Your Documents
    13. Submit the final request
    14. Check the status of the loan in your app, after verification, you will get the loan amount in your linked bank account.

BharatPe Personal Loan Eligibility Criteria

BharatPe से लोन लेने के लिए आवेदक की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए और लोन मंजूर करवाने लिए आपको नियम और शर्तों का पालन करना जरुरी होता है।

भारत पे Aap के द्वारा आपको कम से कम 30 दिन लगातार आपको लेनदेन करते रहना चाहिए।

    1. Age should be 18 years or more.
    2. आवेदक की नागरिकता भारतीय होनी चाहिए।
    3. आवेदक का बैंक स्टेटमेंट
    4. BharatPe से लोन लेने के लिए आवेदक का Businees Account BharatPe से लिंक होना जरुरी शर्तों में एक है।
    5. Civil Score 700 या 700 से ज्यादा होना चाहिए। .
    6. भारत पे से लोन लेने के लिए आपको काम से काम एक महीने तक QR Code के माध्यम से पेमेंट लेनी होगी, उसके बाद ही आपके APP में लोन का ऑप्शन इनेबल होगा।
    7.  अगर आप भारत पे से लोन लेने की प्लानिंग कर रहे है तो आपको अभी से QR Code के जरिये पेमेंट लेना स्टार्ट करना होगा जिस से आपको लोन मिलने में काफी आसानी होगी।

लोन एप्लीकेशन करने के बाद आपको बैंक शाखा से 7 दिनों के अंदर बैंक शाखा से कॉल आ जाएगी और आपका लोन अप्रूवल हुआ की नहीं उसकी जानकारी आपको बैंक शाखा के द्वारा कॉल करके आपको बता दिया जायेगा।

BharatPe Personal loan (Important Document)

Documents Required Remarks
Aadhar Card For Identity and Address Proof
PAN Card For Identity
6 months Bank Statement For the income
Salary Slip For Verifying your Job
Photograph / Selfie For Current Photograph
MI Credit Personal Loan Apply Click Here
PhonePe Personal Loan Apply  Click Here
Official Website  Click Here

BharatPe Personal loan की विशेषताएं

    1. भारतपे से लोन लेने की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है, लोन लेने के लिए आपको किसी बैंक या ऑफिस के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है। आप घर बैठे ही भारतपे ऐप के जरिए लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
    2. भारतपे से लोन लेने के दौरान किसी भी प्रकार की Loan Processing Fees नहीं देनी होगी।
    3. आप भारतपे क्यूआर कोड से अधिक भुगतान प्राप्त करके ऋण राशि बढ़ा सकते हैं।
    4. आप अपनी पात्रता के आधार पर 7 लाख रुपये तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं.
    5. भारतपे NBFC के साथ पंजीकृत एक विश्वसनीय एप्लिकेशन है।

BharatPe App कितना इंटरेस्ट रेट लेता है

BharatPe App Fees & Charges Details
Interest Rate 21% to 30% APR
Processing Fees 0% to 2%
Service Charge Depends on Loan Amount
GST Charge if any 18% Plus
Overdue Charges Depends on Loan Amount
Late Fees When not paying the EMI/DMI on time
Example For 100000/- Rs Loan
6 Month Duration
24% Interest Rate (12000/- Rs)
with Processing Fees 2000/- Rs
Total Payment You need to BharatPe is 114000/- Rs

BharatPe Head Office Address: A-45, Corner Market, Malviya Nagar, Opp. Panchshila Rendezvous, New Delhi, Delhi 110017

BharatPe Customer Care Number

Customer Care Number 8882555444
Official Website https://bharatpe.com/contactus

 

Conclusion

इस आर्टिकल के माधयम आपको BhartPe से लोन कैसे लेना है इसके बारे में विस्तृत जानकारी मिल गई होगी।

इसके अलावा हमने आपको BharatPe App के बारे में भी बताया, लोन App में कैसे अप्लाई करना hai, उसका Step by Step प्रोसेस बताया, डाक्यूमेंट्स क्या लगेंगे, लोन लेने की पात्रता, कितना इंटरेस्ट रेट होगा, लोन की अवधि क्या रहेगी इन सब पहलुओं पर जानकारी देने की कोशिस की है।

ज्यादा जारकारी के लिए आप ऑफिसियल वेब साइट पर विसिट करके जानकारी ले सकते है।

आप हमें कमेंट करके बताएं की आपको आर्टिकल कैसा लगा, Thank You for Visiting Mominedits.com

BharatPe Personal loan: FAQ’s

Q: भारत पे से लोन कैसे मिलता है?

Ans.  इसके लिए आपको लगातार एक महीने तक BharatPe QR के माध्यम से पेमेंट Accept करना होता हैं इसके बाद ही आप BharatPe से Loan के लिए  Apply कर सकते हैं।

Q: BharatPe से कितना लोन ले सकते हैं?

Ans. अपनी जरुरत के हिसाब से 10000/- Rs से 7,00000 लाख Rs. तक का लोन ले सकते हो।

Q: BharatPe से अधिक लोन कैसे ले सकते हैं?

Ans. इसके लिए आपको BharatPe QR Code के द्वारा अधिक से अधिक पेमेंट एक्सेप्ट करना पड़ेगा।

Q: क्या BharatPe App के द्वारा केवल व्यापारियों को ही लोन मिलता है?

Ans.  यस, BharatPe से केवल बिजनेसमैन ही लोन ले सकता हैं, अगर आप कोई कोई शॉप चलाते हैं या छोटा मोटा बिज़नेस करते हैं तो आपको BhartaPe से लोन मिल सकता हैं।

Q: क्या मैं भारतपे पर लोन ले सकता हूं?

Ans. हाँ आप भारतपे पर लोन ले सकते हो, इसके लिए आपको अपने मोबाइल में भरतपे ऐप इनस्टॉल करना होगा और लोन अप्लाई के लिए जरुरी शर्तों जैसे आपका सिविल स्कोर, बैंक अकाउंट, आपकी उम्र, एक महीने तक लगातार QR कोड से पेमेंट एक्सेप्ट इत्यादि शर्तों का पालन करना होगा और जरुरी दस्तावेज अपलोड करके आप आसानी से लोन ले सकते हो।

Q. Who is Bharatpe founder?

Ans. Ashneer Grover is the former co-founder and MD of BharatPe which he co-founded with Shashvat Nakrani and Bhavik Koladiya in 2018.

Q. Is BharatPe approved by RBI?

Ans. Yes, BharatPe has received the “in priciple approval from the Reserve Bank of India” which needs to operate as an online-payment-aggregator.

Q. Is Bharat pay safe?

Ans. Yes, BharatPe is very safe and located in India, BhartPe stores its data securely, intends to protect users’ personal information, and maintains the data very safely.

Q. Which money app is safe?

Ans. BhartPe is one of the safe money app in India.

Q. What is the minimum loan amount in BharatPe?

Ans. You can take a minimum of 10000/- Rs.

Q. What is the maximum loan amount in Bharat pay?

Ans. You can take a maximum of 700000/- Rs.

Q. Can I use Bharat pay without bank account?

Ans. No, You can not use Bharat Pay without an active bank account and mobile number, both should be an Indian account and a mobile number.

Q. Is BharatPe and Google pay same?

Ans. No, BharatPe and Google Pay are not the same both are different company’s apps and services.

 

6 comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *