Paytm Personal Loan – दोस्तों, हम जिस समाज में रहते है उसमें अपनी daily needs के लिए पैसों की बहुत जरुरत होती है, उसके लिए हमको कोई Busniees Paytm Personal Loanऔर Job की जरुरत होती है इसके बाबजूद जीवन में कभी अक्समात हमको ज्यादा पैसों की जरुरत होती है लेकिन पैसे न होने के वजह से हमको पर्सनल लोन की जरुरत पड़ सकती है।
Paytm App se Personal Loan Kaise ले, दोस्तों इस Article में हम आपके short and to the point जानकारी लेकर आये हैं, आपको इस आर्टिकल में Paytm कितना Loan देता हैं, Interest Rate कितना होता हैं, Loan Application करने के लिए क्या योग्यता होनी चाइये, कितने टाइम में Loan Repayment कर सकते हैं, इन सब के बारे में आपको जानकारी मिलेगी, इसलिए साथियों बने रहो इस आर्टिकल में और अपना Feedback कमेंट बॉक्स में जरू शेयर करें।
Paytm App के बारे मे
Paytm भारत का नंबर वन ट्रांजैक्शन एप्लिकेशन है, जिसकी मदद से आप विभिन्न प्रकार के बिलों का भुगतान कर सकते हैं, ट्रेन, बस, एयरलाइंस आदि के लिए ticket booking कर सकते हैं, Online Shopping कर सकते हैं, Online Transactions कर सकते हैं, Mobile Recharge करवा सकते हैं और जरूरत पड़ने पर ऋण ले भी सकते हैं। भारत में 45 करोड़ से ज्यादा लोग Paytm का इस्तेमाल कर रहे हैं. Paytm के संस्थापक विजय शंकर शर्मा हैं।
Paytm App se Personal Loan Kaise Le
- Paytm से लोन लेने से पहले आपको अपना Paytm बैंक अकाउंट बनाना होगा।
- Paytm अकाउंट बनाने के बाद अपने नजदीकी Paytm center/Mobile shop जाएं और Paytm में अपनी KYC की verification Process को पूरा कर लें.
- Successfully KYC Verification के बाद ही आप Paytm में Loan के लिए Apply कर सकते हैं।
- इसके बाद आप easily Paytm Personal Loan प्राप्त कर सकते हैं।
- Paytm App से Personal Loan शर्तों का पालन आपके Application में होना जरुरी हैं
Paytm Account की KYC होनी जरुरी है.
आप क्या काम करते हैं इसका विवरण भी आपको Paytm को देना पड़ता है,अपनी Bank Details आपको Paytm में Add करनी पड़ेगी जिसमें आप Loan ले सकते हैं और EMI चुका सकते हैं.
Bank Account भी Paytm में Add करना होगा जिससे आपका Loan आपके Account में Credit होगा और बाद में आपकी EMI भी Bank Account के माध्यम से हर महीने कट जाया करेगी।
Paytm account का Verification होने के बाद आपको Paytm App के Dashboard पर Personal Loan का Option Enable हो जायेगा। पर्सनल लोन लेने के लिए आप Loan के Option पर Click करें|
Click करने के बाद New Window में Form Open हो जायेगा, उसमें आपको अपनी जन्मतिथि, पैनकार्ड, ईमेल id आदि details fill करने के बाद Proceed वाले Option पर Click करें|
Proceed Option पर Click करने के बाद आपको कुछ एडिशनल डिटेल्सAdditional Details Fill करना पड़ेगा जैसे की आपका पेशा क्या है (Salaried Or Self Employed Or Not Employed), आपको अपनी details भरने के बाद अपने माता पिता का नाम भरने के बाद आप Form को Confirm करके Submit करें।
इसके बाद Paytm आपके Application को Review करेगा, अगर आप लोन के Eligibility Criteria को meet करते हो तो आपका Loan Request Accept हो जायेगा अन्यथा आपका Application Reject हो जायेगा।
अगर आपका Application Accept हो गया है तो आपको कुछ समय के बाद Paytm की टीम से कॉल आ जाएगी और आपको confirm किया जायेगा की आपका Loan Approved हो गया है और आपके Bank Account में 24 hours में payment transfer कर दी जाएगी|
BharatPe App Loan | Apply Now |
MI Credit Personal Loan | Apply Now |
PhonePe Personal Loan | Apply Now |
Paytm App se Personal Loan (योग्यता)
- आपकी राष्ट्रीयता भारतीय होनी चाहिए.
- आपकी आयु 25 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
- आपके पास कोई आय का श्रोत होना चाहिए लोन वापस करने के लिए.
Paytm App se Personal Loan (आवश्यक दस्तावेज)
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- चालू बैंक खाता
Feature of Paytm Personal Loan
- 2 लाख तक का Loan आसानी से ले सकते हैं।
- Paytm में लोन पर ब्याज की दरें भी कम रहती हैं।
- Paytm में लोन को चुकाने के लिए 3 साल का समय आपको मिलता है, जिसे आपको भरपूर टाइम Loan Repayment के लिए मिल जाता है।
- आपसे कोई एप्लीकेशन फीस चार्ज नहीं की जाती है, Loan application के टाइम से Loan approved होने तक।
- Paytm से लोन लेने के लिए आपको कहीं जाने की जरुरत नहीं है आप घर बैठे Online Paytm App से लोन आसानी से Apply कर सकते हैं।
- Paytm से लोन लेने के लिए आपको बहुत कम documents की जरुरत होती है।
- आप PAN India कहीं से भी लोन अप्लाई कर सकते हैं।
- Paytm लोन, क्रेडिट स्कोर पर depend करता है।
1 thought on “How to Apply for Paytm Personal Loan”