CashBean App Personal Loan: अगर आपको Instant Personal Loan की आवयश्कता है और आपको सभी बैंक और वित्तीय संस्थाओ से मदद नहीं मिल रही है तो आज हम आपको एक ऐसे Loan Application के बारे बतायेंगे जिससे आप बहुत आसानी से पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते है। आज में जिस एप्लीकेशन की बात कर रहा हूँ उस एप्लीकेशन का नाम है Cashbean Loan App जिसके माध्यम से आप कुछ ही दस्तावेजों को देकर बहुत ही आसान स्टेप से लोन ले सकते है।
What Is CashBean App
Cashbean App, P C Financial Services Privet Limited कंपनी का एक Application Product है, यह एप्लीकेशन 1500 रुपये से लेकर 60 ,000 रुपये तक का तत्काल पर्सनल लोन प्रदान करता है जिनकी उम्र 18 -56 वर्ष होती है, इस App से लोन लेने के लिए आपको कुछ बातों को ध्यान में रखना जरुरी है जैसे कि आप भारत के नागरिक हो और आपकी इनकम का नियमित source होना चाहिए और आप का बैंक में खता हो।
CashBean App से लोन लेने की प्रक्रिया पूरी तरह से Paperless और digital है आप कहीं से भी किसी भी समय लोन के लिए आवेदन और एक्सेस कर सकते है। Cashbean app को Play Store में अब तक एक करोड़ लोग डाउन लोड कर चुके है और करीब 10 लाख से ज्यादा लोगो ने इस app से लोन ले चुके है Play Store में इस App की Rating 4.3 है।
CashBean App Se Personal Loan Kaise Milega
-
- CashBean App से लोन लेने के लिए आपको सबसे पहले Play Store से इस App को Download करना है।
- उसके बाद आप लोन लेने के लिए apply कर सकते है।
- सारे जरुरी Documents Submit करने के बाद आपके पास एक Verification के लिए Call आएगी।
- सारी जरुरी चीजें Verify होने के बाद Loan Agreement के साथ Accept करे।
- Loan Agreement Approve होने के बाद लिए गए लोन की धन राशि आपके Bank Account में Transfer कर दी जाएगी। जिसकी सूचना आपको SMS के द्वारा दे दी जाएगी।
CashBean App Se Loan Kaise Le
Step1 – Play Store से CashBean App डाउनलोड कर ले और App को मोबाइल में Install कर ले।
Step2 – Install करने के बाद App को open करे और Lets Start पर क्लिक करे इसके बाद जो भी Permissions मांगे उस पर Allow करते जाये।
Step3 – इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करना है उसके बाद Next button पर Click कर दे।
Step4 – इसके बाद आपने जो मोबाइल नंबर रजिस्टर किया है उस पर एक OTP आएगा उस OTP को fill करने के बाद आप Cashbean App में login कर ले।
Google Pay Se Personal Loan | Apply Now |
PhonePe Personal Loan | Apply Now |
Loan Upto 10 Lakh | Fill Form |
Step5 – Login करने क बाद आपको 6 digit का एक digital PIN बनाने के किये कहा जायेगा , PIN बनाने के बाद Submit पर क्लिक कर दे।
Step6 – इसके बाद आप CASHBEAN APP के Home page पर पहुंच जायेगे ,इसके बाद आपको Appy बटन पर क्लिक करना है।
Step7 – अब आपको इस पेज पर अपनी कुछ Basic Information भरनी है जैसे कि-
-
- Date of Birth
- Email ID
- Gender
- Name According to pin card
- Profession
- Monthly Income
ये सारी information भरने क बाद आपको Check Eligibilty वाले Option पर क्लिक करना होगा जिससे आपको पता चल जायेगा कि इस App से आप कितना लोन ले सकते है और कितने समय के लिए ले सकते है अब आप Continue to Apply पर क्लिक करके लोन के लिए आगे की प्रोसेस करे।
Step8 – इसके बाद आपको अपने Documents Upload करके KYC Complete करके Continue पर क्लिक करना है।
Step9 – इसके बाद आपके पास Verification Call आएगी जो आपसे कुछ Besic Information पूछेंगे अगर आपकी Information Match हो जाती है तो आपका लोन Approve हो जायेगा फिर आपको लोन Angreement पर सहमति प्रदान करने क लिए आगे कुछ स्टेप Follow करने होंगे।
Step10 – इसके बाद आपको E-Sign Agreement वाले Option पर क्लिक करना है इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक verification Code आएगा जिसे आपको Submit करना है ।
Step11 – इसके बाद आपके सामने लोन Agreement आ जायेगा जिसको पढ़ने क बाद आप Sign In पर क्लिक करे।
Step12 – अब आपको अपने आधार कार्ड को Verify करवाना है इसके लिए आपको New Page पर Request OTP पर क्लिक करना है और जो मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड से लिंक है उस पर एक OTP आएगा जिसको fill करके आपको अपना आधार कार्ड Verify करवा लेना है।
STEP13 – अब आपका लोन का Application Submit हो जाएगा और 15 मिनट के अंदर आपको लोन मिल जायेगा और लोन की राशि आपके खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी।
Eligibility Criteria for CashBean App Loan
-
- आवेदक भारत का नागरिक होना अनिवार्य है
- आवेदक की उम्र 18 से 56 के बीच ही होनी चाहिए
- आवेदक के पास Monthly Income का Permanent Source होना चाहिए
- आवेदक की Monthly Income 10 thousand या इससे अधिक होनी चाहिए
Feature of CashBean App
-
- आपको लोन लेने के लिए किसी बैंक में नहीं जाना पड़ता है।
- बहुत ही कम अवधि में आप लोन प्राप्त कर सकते है।
- लोन लेने के लिए किसी भी documents की जरुरत नहीं होती।
- यह प्रक्रिया पूर्ण रूप से ऑनलाइन है।
- इस Cashbean App से लोन लेने क लिए Credit history की जरुरत नहीं पड़ती है।
- अच्छे Credit Score के साथ स्वीकृत राशि भी धीरे धीरे बढ़ती जाती है।
- आप कहीं से भी किसी भी वक्त लोन क लिए अप्लाई कर सकते है।
- यह सुविधा पूरे भारत में उपलब्थ है।
Personal Loan लेने के लिए और कौन कौन से Mobile Apps hai? Click on the below links to know more about other apps for Personal loans.
- Bharat Pay se Personal Loan Kaise le
- Paytm App Se Personal Loan kaise le
- Aadhar Card Se Personal Loan Kaise Le
- MI Se Credit Loan kaise le
- Google Pay Se Personal Loan kaise le
- Phone Pay App Se Personal Loan kaise le
- Cashbean App Se Personal Loan kaise le
1 thought on “CashBean App से 20 लाख का Personal Loan लोन ले Apply”
Comments are closed.